स्वच्छ और हरा भरा कल के लिए पॉलिथीन हटाओं – थैला अपनाओं – डॉ० हरीशंकर पटेल “समाज सेवी“
पॉलिथीन पूरी तरह से हानिकारक है। यह पर्यावरण और स्वास्थ्य दोनों के लिए खतरा है।
- डॉ० हरीशंकर पटेल पॉलिथीन – ये दो शब्द आज हमारे जीवन का अभिन्न हिस्सा बन गए हैं। लेकिन क्या हम जानते हैं कि ये हमारे पर्यावरण के लिए कितने हानिकारक हैं? पॉलिथीन का पूरी तरह से विघटन होने में सैकड़ों साल लग जाते हैं। यह मिट्टी को प्रदूषित करता है, जल स्रोतों को दूषित करता है और कई तरह के जीवों के लिए खतरा बन गया है यह बात स्वच्छ भारत मिशन ( नगरीय ) के ब्राण्ड एम्बेसडर “डॉ० हरीशंकर पटेल” राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य , अपना दल (एस) ने अखिल भारतीय समाज उत्थान न्यास/ समिति एवं नगर पालिका परिषद , इटावा के इस्पेक्टर नथ्थी लाल कुशवाहा की सयुक्त टीम के सहयोग प्रदर्शनी महोत्सव मे आये हुए दुकनदारो तथा ग्राहको समझाते हुए थैलों को फ्री वितरण किया गया।
- महामहिम राज्यपाल महोदय द्वारा सम्मानित “डॉ० हरीशंकर पटेल” राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य अपना दल (एस) ने लोगों को जागरूक एवं थैलों को फ्री में वितरण करते हुए कहां कि पॉलिथीन पूरी तरह से हानिकारक है। यह पर्यावरण और स्वास्थ्य दोनों के लिए खतरा है। कुलदीप सक्सेना – स० अ० ने बताया पॉलिथीन मिट्टी में मिलकर उसे बंजर बनाती है। मंजूलता राजपूत प्र०अ० – पॉलिथीन में कई तरह के हानिकारक रसायन होते हैं जो खाद्य पदार्थों के संपर्क में आने पर हमारे स्वास्थ्य को नुकसान पहुंचा सकते हैं।
इन्जी० राजेश वर्मा सेवानिवृत – अधीक्षण अभियंता ने बताया पॉलिथीन नालियों को जाम कर देती है और जल के प्राकृतिक प्रवाह को बाधित करती है। रमेशचन्द्र प्रधानाध्यापक ने कपड़े , जूट के थैले की उपयोगिता का इस्तेमाल पर जोर दिया। ।
अशोक यादव – प्रा० अ० / अनिल राजपूत- प्र० अ०- ने पेपर बैग को भी अच्छा विकल्प बताया।
राजेश सिंह- प्रधानाध्यापक / अशोक राजपूत – प्रधानाध्यापक ने सयुक्त रूप से आम जनमानस को समझाते हुए बताया कि खरीदारी करते समय कपड़े या जूट के थैले को जरूर साथ लेकर आएं। संजीव शाक्य- स० अ० ने बताया कि अपने परिवार और दोस्तों को पॉलिथीन के नुकसान के बारे में बताएं और उन्हें भी पॉलिथीन का उपयोग ना करने के लिए प्रेरित करें।
नगर पालिका परिषद ,इटावा के सफाई नायक – रजनीश राठौर एवं उनकी टीम का यादगार सहयोग रहा।
ब्रजेश पोरवाल सब एडीटर दूत-समाचार