स्वच्छ वातावरण मानसिक स्वास्थ्य के लिए अच्छा होता है -डॉ० हरीशंकर पटेल
स्वच्छ भारत का सपना तभी पूरा होगा जब हम सभी मिलकर सफाई रखेगें – नथ्थी लाल कुशवाहा
स्वच्छ सर्वेक्षण 2025 में इटावा को प्रथम लाने के लिए स्वच्छ भारत मिशन ( नगरीय) जनपद इटावा के ब्राण्ड एम्बेसडर “डॉ०हरीशंकर पटेल” राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य – अपना दल (एस) एवं नगर पालिका परिषद , इटावा के कर्मठ इस्पेक्टर नथ्थीलाल कुशवाहा के सयुक्त नेतृत्व में स्वच्छता की अलख जगाते हुए प्रदर्शनी महोत्सव , इटावा में वृहद रूप से झाडू लगाकर साफ- सफाई की
डॉ० हरीशंकर पटेल “ब्रॉन्ड एम्बेसडर” -स्वच्छ भारत मिशन (नगरीय) इटावा ने स्वच्छता को ईश्वरीय सेवा बताते हुए कहा कि स्वच्छ वातावरण में रहना हमारे मानसिक स्वास्थ्य के लिए अच्छा होता है।
नथ्थीलाल कुशवाहा ” इस्पेक्टर” नगर पालिका परिषद , इटावा ने बताया स्वच्छ भारत का सपना तभी पूरा होगा जब हम सभी मिलकर सफाई रखेगें ।
अखिल भारतीय समाज उत्थान न्यास / समिति की टीम के कार्यकर्ताओं ने साफ-सफाई करते हुए प्रदर्शनी में आये लोगों को बताया स्वच्छता से ही पर्यावरण शुद्ध व सुरक्षित होता है इस मौके पर इन्जी० राजेश कुमार वर्मा – सेवा निवृत अधिशाषी अभियंता , प्रधानाध्यापक – रमेश चन्द्र , प्रा०अ०- अनिल कुमार राजपूत , प्रा०अ०-अशोक राजपूत ,प्रा०अ०-मंजूलता राजपूत ,
स०अ० – कुलदीप सक्सेना , स०अ०- राजेश सिंह , स०अ०- संजीव शाक्य के साथ साथ नगर पालिका परिषद , इटावा के सफाई नायक- रजनीश राठौर अपनी टीम के साथ उपस्थित होकर साफ- सफाई अभियान को सफल बनाया।
के महत्व को समझाते हुए कुछ बातें:
- स्वच्छता से बीमारियां कम होती हैं।
- स्वच्छ वातावरण में रहना हमारे मानसिक स्वास्थ्य के लिए अच्छा होता है।
- स्वच्छता से हमारा पर्यावरण भी सुरक्षित रहता है।
- स्वच्छ भारत का सपना तभी पूरा होगा जब हम सभी मिलकर सफाई रखेंगे।
आप किस माध्यम से स्वच्छता का संदेश फैलाना चाहते हैं? मैं आपको कुछ और सुझाव दे सकता हूँ।
ब्रजेश पोरवाल सब एडीटर दूत-समाचार