भरथना: कस्बे के मोहल्ला बालूगंज में उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतीनिध मंडल के जिला प्रभारी रवि पोरवाल छुन्नी के कृष्णा प्लाई प्रतिष्ठान पर भारतीय जनता पार्टी के भरथना प्रथम मण्डल अध्यक्ष ओम प्रताप गौर, बंटू तथा भरथना द्वितीय के मंडल अध्यक्ष विमल गुप्ता को को मिठाई खिलाकर व फूल मालाओं से लादकर एवं शाॅल उडाकर व पगड़ी पहनाकर दोनों नवनिर्वाचित मंडल अध्यक्षों का स्वागत सम्मान कर बधाई दी गई। इस दौरान लगभग दो दर्जन से अधिक व्यापारी व समाजसेवी बधाई देने में शामिल रहे।
इसी क्रम में बालूगंज स्थित उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के नगर युवा वरिष्ठ उपाध्यक्ष अमित अग्रवाल ने अपने प्रतिष्ठान दाऊजी पत्तल प्रतिष्ठान पर भी भारतीय जनता पार्टी के भरथना प्रथम के मंडल अध्यक्ष ओम प्रताप गौर ‘बंटू’ तथा भरथना द्वितीय के मंडल अध्यक्ष विमल गुप्ता को सर्वप्रथम फूल माला पहनाकर उनका स्वागत किया गया। तत्पश्चात मिठाई खिलाकर उन्हें मंडल अध्यक्ष बनाए जाने की बधाई दी गई। दो दर्जन से अधिक लोगों ने बारी बारी से मिठाई खिलाकर दोनों मंडल अध्यक्षों को बधाई दी।
इस दौरान बधाई देने और स्वागत करने वालों में उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल प्रदेश मंत्री विवेक पोरवाल, जिला प्रभारी रवि पोरवाल छुन्नी, जिला उपाध्यक्ष बृजेश पोरवाल, जिला उपाध्यक्ष अभिषेक दीक्षित,नि0 मण्डल अध्यक्ष राजेश तिवारी प्रधान,मंडल उपाध्यक्ष सोनू तिवारी, दीपक कश्यप मण्डल उपाध्यक्ष, त्रिलोकी पोरवाल,राहुल पोरवाल,संजय दुबे,शरद अवस्थी,गौरव चौहान, विपिन पोरवाल,अमित अग्रवाल, अंकुर अग्रवाल,हिमांशु गुप्ता, विक्रम चौहान,नवीन वर्मा,संदीप पोरवाल बंशी,संतोष सविता, आकाश पोरवाल,गोल्डी सरदार, उमेश, सौरभ पोरवाल,रजत गुप्ता,अजय कुमार पोरवाल, अरविंद पोरवाल,झुग्गन शाक्य आदि अन्य व्यापारी समाजसेवी उपस्थित रहे।
ब्रजेश पोरवाल सब एडीटर दूत-समाचार