भरथना: थाना समाधान दिवस में मात्र पांच शिकायती प्रार्थना पत्र आये जिनमे से एक भी शिकायत का मौके पर निस्तारण नहीं हो सका. थाना समाधान दिवस तहसीलदार की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ जिसमे क्षेत्र के गाँव कृपालपुरा बिरारी की सोनम देवी ने अपने भूमि पर विपक्षियों द्वारा किये गये अवैध कब्जे को हटवाने
सीह्पुर गाँव के प्रबल प्रताप सिंह ने भूमि पर पैमाइश कर आवेदक को कब्जा दिलाये जाने, खोजिपुर गाँव के महेश चन्द्र ने श्मशान घाट की जमीन पर व तालाब बंजर पट्टा व खाद के गद्दों से कब्जा हटवाने नगला पछायेंगाँव के सुदेश सिंह ने विपक्षी द्वारा भूमि पर अवैध कब्जा करने,
जनपद औरैया के थाना एरवाकटरा के गाँव रघुनाथ पुर के महेश चन्द्र, देव नारायण ने अपने मकान पर विपक्षियों द्वारा ताला तोड़ कर किये गए अवैध कब्जे को हटवाने के सम्बन्ध में प्रार्थना पत्र देते हुए न्याय की गुहार लगाईं जिसमे तहसीलदार द्वारा पुलिस व राजस्व की संयुक्त टीमें बनाकर मौके पर भेजी गयी. मौके पर एक भी शिकायत का निस्तारण नहीं हो सका.
इस मौके पर थाना प्रभारी निरीक्षक देवेन्द्र सिंह, एसएसआई जय सिंह, उपनिरीक्षक सुमेश चन्द्र, सुरेश कुमार सहित क्षेत्रीय लेखपाल मौजूद रहे.