भरथना।शान्तिकुन्ज हरिद्वार के तत्वावधान में
विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी वसंत पंचमी के पावन पर्व पर दिनाँक 02/02/2025 दिन रविवार को विद्या , बुद्धि व समस्त बोध की अधिष्ठात्री देवी मां सरस्वती का प्राकट्योत्सव व अखिल विश्व गायत्री परिवार के संस्थापक परमपूज्य गुरुदेव वेदमूर्ति तपोनिष्ठ पं. श्रीराम शर्मा आचार्य जी के आध्यात्मिक जन्मदिवस के अवसर पर गायत्री शक्तिपीठ स्थल भरथना पर प्रातः 9 बजे से पांच कुण्डीय गायत्री महायज्ञ के साथ वसंत पर्व हर्षोल्लास के साथ पर मनाया जायेगा।
इस पावन पर्व पर बच्चों के विद्यारंभ संस्कार भी होंगे। गायत्री शक्तिपीठ के मुख्य प्रबंध ट्रस्टी श्री वीरेन्द्र सिंह जी ने नगर व ग्रामीण क्षेत्र के भाइयों/बहनों से कार्य क्रम में शामिल होने की अपील की।
पांच कुण्डीय गायत्री महायज्ञ प्रातः 9 बजे से
भोजन प्रसाद वितरण दोपहर 1बजे से निवेदक :- अखिल विश्व गायत्री परिवार भरथना
ब्रजेश पोरवाल सब एडीटर दूत-समाचार