
भरथना।
कस्वा के जवाहर रोड़ स्थित बड़ी जामा मस्जिद में मौलाना फ़हीम रजा के पुत्र
मोहम्मद हम्माद रजा अपने 7 वर्ष की उम्र में पहला रोजा रखा साथ ही उसने अपने पिता के साथ इबादत भी की।
मौलाना फ़हीम रजा ने बताया कि हमारा पुत्र मोहम्मद हम्माद रजा
कई दिन से रोजा रखने की जिद कर रहा था
और उसने हिम्मत कर 7 वर्ष की उम्र में रोजा रखा है और पांचों वक्त की नमाज भी अदा की और अपने तय समय पर सभी के साथ रोजा इफ़्तार किया।पुत्र के पहला रोजा रखने से परिवार के लोगों में खुशी है।
सभी ने मासूम मोहम्मद हम्माद रजा को फूलों का हार पहना कर रोजा रखने की मुबारकबाद दी।
ब्रजेश पोरवाल सब एडीटर दूत-समाचार