
फोटो – थाना परिसर में मौजूद एसएसपी
भरथना: कोतवाली परिसर का एसएसपी द्वारा औचक निरीक्षण किया गया. साथ ही संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए गए. तथा कोतवाली परिसर में साफ़ सफाई तथा अभिलेखों के सुव्यवस्थित रखरखाव के लिए भी निर्देशित किया गया.
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा द्वारा मंगलवार की दोपहर भरथना कोतवाली का औचक निरीक्षण किया गया. तथा थाना प्रभारी कार्यालय, थाना कार्यालय, सीसीटीएनएस कक्ष, महिला हेल्प डेस्क, पुलिस अधिकारी व कर्मचारी आवास, भोजनालय सहित अन्य आवश्यक सुविधाओं का निरीक्षण किया गया. साथ ही संबंधित प्रभारी से समस्याओं के बारे में जानकारी कर उनके त्वरित निस्तारण तथा अभिलेखों के सुव्यवस्थित रखरखाव एवं थाना परिसर की साफ सफाई व सौंदर्यीकरण का विशेष ध्यान रखने हेतु निर्देशित किया गया ।

निरीक्षण के दौरान पुलिस क्षेत्राधिकारी अतुल प्रधान, थाना प्रभारी निरीक्षक देवेन्द्र सिंह समेत समस्त स्टाफ मौजूद रहा.
ब्रजेश पोरवाल सब एडीटर दूत-समाचार