
भरथना: कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत मोहल्ला गोविन्द नगर में एक किशोर बाइक चालक ने तेजी व लापरवाही से चलाते हुए सामने से आ रहे एक साइकिल सवार किशोर को जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर लगते ही बाइक चालक किशोर तथा साइकिल सवार किशोर सड़क पर गिर के बुरी तरह घायल हो गए. टक्कर की आवाज सुनते ही स्थानीय निवासी बचाव के लिए दौड़ पड़े. निजी वाहन की मदद से दोनों घायलों को उपचार के लिए चिकित्सालय भेजा गया.

प्राप्त जानकारी के अनुसार कस्बा के मोहल्ला गोविन्द नगर निवासी सत्यम पुत्र अनिल उम्र लगभग 13 वर्ष अपनी साइकिल पर सवार होकर कही जा रहा था. तभी सामने से आ रहे गिहार नगर निवासी 15 वर्षीय किशोर करीबी पुत्र कंजू अपने एक साथी के साथ बाइक पर सवार होकर तेज गति से आ रहा था. तभी अनियंत्रित होकर सामने से आ रही साइकिल में टक्कर मार दी. टक्कर लगते ही बाइक सवार तथा साइकिल सवार किशोर दोनों बुरी तरह घायल हो गये. वहीँ बाइक पर बैठा एक अन्य किशोर मौके से चला गया..

टक्कर लगती देख स्थानीय निवासी आनन फानन में बचाव के लिए दौड़ पड़े जिसके बाद एक निजी वाहन की मदद से दोनों घायल किशोर को उपचार के लिए चिकित्सालय भेजा गया.
