
भरथना: थाना क्षेत्र के एक गाँव में शादी के लिए घर में रखे एक लाख रूपए लेकर बीस वर्षीय युवती घर से लापता हुयी.

पिता ने स्थानीय थाने में पुत्री की गुमशुदगी दर्ज कराई. जानकारी के अनुसार क्षेत्र के गाँव काठमऊ निवासी एक पिता ने अपनी बीस वर्षीय पुत्री की गुमशुदगी दर्ज कराते हुए बताया कि बीते 15 फरवरी को दोपहर एक बजे मेरी पुत्री घर से एक लाख रूपए लेकर लापता हो गयी. मैंने पुत्री की शादी के लिए उक्त रूपए घर में रखे थे. पीड़ित पिता की तहरीर के आधार पर पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर जांच शुरू कर दी.
ब्रजेश पोरवाल सब एडीटर दूत-समाचार