लोडर की टक्कर से तीन बाइक सवार हुए गंभीर घायल, जिला अस्पताल रेफर

0
22

भरथना: कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत भरथना पाली मार्ग पर उस समय हड़कंप मच गया। जब एक तेज रफ़्तार लोडर ने आगे जा रही बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि टक्कर लगने की आवाज दूर तक सुनाई दी। टक्कर लगने के बाद तीनों बाइक सवार उछल कर दूर जा गिरे। उक्त दृश्य देख स्थानीय निवासियों तथा राहगीरों में हड़कंप मच गया। स्थानीय निवासी बचाव के लिए घटना स्थल की तरफ दौड़ पड़े।

प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम नगला काली (पाली खुर्द) निवासी मंगल पुत्र मनोज, अमन पुत्र रामकुमार तथा कन्हैया पुत्र योगेश कुमार बुधवार की देर शाम लगभग साढ़े सात बजे अपनी बाइक पर सवार होकर बाजार से अपने घर वापस जा थे। तभी पीछे से आ रहे तेज रफ्तार लोडर ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि तीनों बाइक सवार बाइक से उछल कर दूर जा गिरे। टक्कर मारने के बाद लोडर चालक तेज रफ्तार लोडर चलाते हुए मौके से भाग निकला।

स्थानीय निवासियों द्वारा घायलों के परिजनों को उक्त घटना से अवगत कराते हुए एम्बुलेंस को घटना की सुचना दी। सूचना मिलते ही एम्बुलेंस व घायलों के परिजन घटनास्थल पर पहुंचे और एम्बुलेंस की सहायता से सभ घायलों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थय केन्द्र भरथना ले जाया गया। जहां गंभीर हालत होने के चलते तीनों घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here