जसवंतनगर,इटावा। आयुष आपके द्वार कार्यक्रम के अंतर्गत वृद्धावस्था स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया जिसमें करीब सैकड़ा भर वृद्धो की स्वास्थ्य जांच की गई तथा दवाइयां भी प्रदान की गईं। आयुष्मान आरोग्य मंदिर पूठन सकरौली पर आयोजित हुए उक्त स्वास्थ्य जांच शिविर में वृद्ध जन 50 पुरुष और करीब 45 वृद्ध महिलाओं की स्वास्थ्य जांच की गई। चिकित्सकों द्वारा ब्लड प्रेशर,डायबिटीज, खुजली,नेत्र,लीवर आदि जांचों के पश्चात निःशुल्क दवाईयां भी प्रदान की गईं और परहेज भी बताए गए।
शिविर के आयोजन में आयुर्वेद एवं यूनानी चिकित्सा विभाग के चिकित्साधिकारी दिलीप गुप्ता,जिला कार्यक्रम प्रबंधक नरेंद्र कुशवाहा,योग प्रशिक्षक अंकित यादव तथा योग सहायक शिल्पी गुप्ता, महेन्द्र सिंह,विनोद कुमार यादव,अनमोल पटेल आदि शामिल रहे।