हापुड़- हेरियर ओर सफारी कार की बिक्री होने की खुशी मे समाजवादी पार्टी के प्रदेश सचिव देवेंद्र जाखड़ द्वारा रिवन व केक काटकर किया गया शुभारम्भ

0
28

त्तर प्रदेश के जनपद हापुड़ में दिल्ली रोड स्थित सब टाटा मोटर्स शोरूम मे बीस लाख यूनिट अस्युवी हेरियर ओर सफारी कार की बिक्री होने की खुशी मे समाजवादी पार्टी के प्रदेश सचिव देवेंद्र जाखड़ द्वारा रिवन व केक काटकर किया गया शुभारम्भ ।

ब्रांच मैनेजर विकाश शर्मा ने बताया की सब मोटर्स शोरूम ने बीस लाख यूनिट अस्यूवी हेरियर ओर सफारी कार की बिक्री होने पर कार्यक्रम का आयोजन किया जिसमे लोगो को जुलाई के महीने मे एक लाख चालीस हजार रुपये की छुट भी दी जा रही है ओर सुभारम्भ के दिन दो कारों बुकिंग भी की गयी वही इस अवसर पर टीम लीडर अतुल गिरी, संजय त्यागी, कार एडवाइजर सार्थक, कशिश, आदित्या, राहुल, विशाल, मोहित, अर्श, शिवम्, अंकुर, सागर, गौरव प्रदेश सचिव महिला सभा शालू जोहरी व आदि लोग रहे मौजूद।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here